बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 18 से 59 साल तक के लोगों के लिए बूस्टर डोज लगाने को स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को मुफ्त प्रिक्रोशन अभियान चलाया। अभियान को सफल बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरका पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक डॉ डीसी वर्मा और चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य व जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शासन से 18 से 59 साल के लोगों के लिए 75 दिन तक नि:शुल्क बूस्टर डोज लगवाने की व्यवस्था की है। लेकिन लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए गंभीरता नही दिखा रहे। जबकि कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे मे लोगों को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए विभाग ने रविवार को बूस्टर डोज लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम मे चिकित्सा प्रभारी डॉ संचित शर्मा, फार्मेसिस्ट राजेंद्र मेहरा एवं हैलेन्द्र कुमार, शाही मंडल अध्यक्ष शिवम शर्मा, सौरभ पाठक, राधेश्याम आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव