आजमगढ़- आर्यमगढ सेवा समिति द्वारा 22 सितंबर दिन रविवार को एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें छात्रों ने हिस्सा लिया था आज उन्ही उत्तीर्ण छात्रों को जिलाधिकारी आजमगढ़ ने कृषक विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम के 20 प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जिस के क्रम में राजनंदनी ओमप्रकाश मिस्र इंटर कॉलेज फुलेस की बच्ची को प्रथम स्थान लैपटॉप देकर के जिलाधिकारी ने सम्मानित किया द्वितीय स्थान उज्जवल यादव शंकर जी इंटर कॉलेज पुष्प नगर और तृतीय स्थान आदर्श को साइकिल देकर के सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की अपने संबोधन में जिलाधिकारी आजमगढ़ ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं और सरदार भगत सिंह की जयंती पर यह कार्यक्रम किया गया था तो सरदार भगत सिंह ने स्वतंत्रता में सांस लेने के लिए भारतवासी अपने को बलिदान कर दियावह एक सन्यासी व्यक्ति थे जो लोक कल्याण के लिए कार्य करते थे और वह निष्काम कर्मयोगी थे और वह मृतक नहीं हो सकते वह हमेशा हम सबके लिए जिंदा रहेंगे स्वतंत्रता दिलाने के लिए उन्होंने अपना बलिदान कर दिया बच्चों से आहवान किया कि आप सभी युवा भारत के सजग प्रहरी हैं आपको हमेशा अपने कर्तव्य बोध का ज्ञान होना चाहिए आप अच्छे देश भक्त बने उसके लिए आपको मिट्टी से हवा से पानी से वृक्ष से सबसे प्यार करना होगा तभी आप सच्ची देशभक्ति निभा पाएंगे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कृषक विद्यालय के प्रबंधक वेदपाल सिंह थे और आजमगढ़ सेवा समिति के सचिव अरुणाकर सिंह ने सभी आए हुए बच्चों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह समिति हमेशा अपने क्षेत्र में क्षेत्र के संपूर्ण और सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती रहेगी इस अवसर पर पूर्व विधायक भोला पासवान उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज धीरज श्रीवास्तव तहसीलदार प्रेम कुमार राय सर्वोदय महाविद्यालय के प्रबंधक भानुप्रताप सिंह व्लाक प्रमुख गौरव सिंह उमेश सिंह पवन सिंह संजय सिंह रणजीत सिंह अभिषेक मिश्र गौरव मिश्रा आदर्श सिंह सतेन्द्र मिश्र शनि यादव शुभम सिंह विक्की गुप्ता अलंकार राकेश सिंह सहित क्षेत्र से गणमान्य व्यक्ति और समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़