*गंडक कॉलोनी मझौलिया की टीम ने मीर टोला को हराकर ट्रॉफी जीता
मझौलिया/बिहार-खेल में हार जीत होती रहती है।
सामाजिक समरसता बढ़ाता है खेल। उक्त बातें अमर ज्योति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए तथा विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी ने कही।उन्होंने कहा कि खेल से शरीर तो स्वस्थ होता ही है बुद्धि विचार और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में भी वृद्धि होती है। हारने वाले को निराश नहीं होना चाहिए तथा जीतने वाले को भविष्य में और अधिक अच्छा प्रदर्शन करने की ललक पैदा होनी चाहिए।
फाइनल मुकाबले में मीर टोला की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी किया। अमर ज्योति क्रिकेट टीम गंडक कॉलोनी ने पहले खेलते हुए 117रन बनाए। सबसे अधिक रन मनदीप ने 23 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 25 रन बनाए। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीर टोला की टीम 102 रन पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार गंडक कॉलोनी की टीम ने 15 रन से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
फाइनल मुकाबले में जावेद और सुशील बतौर एंपायर तथा स्कोरर गोलू कॉमेंटेटर सोहेब और तौफीक थे।
दर्शक दीर्घा में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कलीमउल्लाह स्टेशन अधीक्षक बच्चा राम डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद भी मौजूद थे। व्यवस्थापक जाकिर आलम, मुन्ना कुमार, भोला कुमार, अमर किशोर, राजेंद्र कुमार, सुशील कुमार, विक्की कुमार ,रामिश भानु आदि की सराहनीय भूमिका रही।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट