बरेली। सड़क सुरक्षा माह को लेकर बरेली महानगर मे सामाजिक संस्था द शौर्य सोशल वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अभियान चलाकर सड़क पर बिना हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों को जागरूक किया। द शौर्य सोशल वेलफेयर सोसायटी की डॉ. बिदिया सक्सेना ने कहा कि बरेली महानगर मे बढ़ती ट्रैफिक और जाम तथा लोगों को ट्रैफिक नियम को लेकर जागरूक किया। इस दौरान बिना हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों को रोककर उन्हे हेलमेट के फायदों के बारे में बताया गया तथा लोगों को हेलमेट लगाने तथा ट्रैफिक नियम का पालन करने को लेकर जागरूक किया। आरटीओ बरेली दिनेश कुमार ने कहा कि सामाजिक संस्था ने लोगों को रोक रोक कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा है साथ हो आरटीओ ने संस्था के लोगों का ये बेहतर कार्य करने के लिए धन्यवाद किया। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि सामाजिक संस्था ने सड़क सुरक्षा माह मे ये एक बहुत ही उत्कृष्ठ कार्य किया है लोगों को रोक रोक कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने भी सामाजिक संस्था के इस कार्य को देखकर संस्था को धन्यवाद किया।।
बरेली से कपिल यादव