फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए शासन की ओर से पूरे प्रदेश में साप्ताहिक लॉकडाउन 2 दिन के लिए लगाया जा रहा है लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। लोग अपनी जान खतरे में डालकर बिना वजह सड़कों पर बाहर निकल रहे हैं। पुलिस की सख्ती भी कम दिखाई दे रही है। पुलिस की शक्ति के बाद भी सड़कों पर आम दिनों की तरह चहल पहल देखने को मिल रही है। जबकि गली मोहल्लों में प्रतिदिन की भांति दुकानें खुली रही जहां लोग खरीदारी करते हुए नजर आए। कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। जिले में प्रतिदिन औसतन डेढ़ सौ के करीब संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। बावजूद इसके लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं। लॉकडाउन में भी लोग बिना कारण अपने अपने घरों से निकल रहे हैं। ऐसे लोगों को पुलिस ने रोककर पूछताछ के बाद उनका चालान किया। पुलिस की सख्ती के बाद भी लोग सड़कों पर निकलते हुए दिखाई दिए। वही मोहल्ले और बस्तियों में और भी ज्यादा बुरा हाल देखने को मिला। यहां रोजाना की तरह दुकानें खुली रही। लोग मोहल्ले में घूमते और क्रिकेट खेलते हुए भी दिखाई दिए लॉकडाउन का पालन शहर के मुख्य बाजार व चौराहों पर देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर रविवार को बीएड प्रवेश परीक्षा होने के कारण सड़कों पर ज्यादा चहल-पहल दिखाई दी। साप्ताहिक लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को सड़कों पर चहल पहल दिखाई दी। साथ ही सड़को पर यात्रियों का आवागमन रहा। हालांकि ऑटो और ई-रिक्शा कम चलने के कारण पैदल भी सफर करते हुए नजर आए। जिला अधिकारी नितीश कुमार व एसएसपी शैलेश पांडे समेत जिले के अधिकारी क्षेत्र में लगातार घूमकर स्थिति का जायजा लेते रहे। बारादरी क्षेत्र में खुद अफसरों ने तीन लोगों को बिना किसी कारण सड़क पर घूमते हुए पकड़ा। जिसके बाद तीनों का चालान किया गया इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी में भी लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को सड़कों पर चहल-पहल दिखाई दी और गली और मोहल्लों में प्रतिदिन की तरह दुकानें भी खुली रही। यहां पुलिस की सख्ती भी नहीं दिखाई दी। लोग आम दिनों की तरह सड़कों पर व गली मोहल्लों में भी दिखाई दिए।।
बरेली से कपिल यादव