* आलाधिकारियों के दिशा निर्देशन में खुद सड़कों पर दिखें थाना प्रभारी
मुजफ्फरनगर- जनपद मु0 नगर में एक तरफ जहां कोरोना के लगातार केस बढ़ते ही जा रहें है तो वहीं लोग भी खुद ब खुद भी लापरवाह हो चले है ताजा स्थिति यह है की अभी भी लोग कोरोना को हल्के में लेकर शहर सहित ग्रामीण अंचलों में बिना मास्क और बिना हैलमेट के दौड़े चले जा रहे है तो वहीं जिले के आलाधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस भी समय समय पर वाहन चैकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क व् बिना हैलमेट वाले वाहन चालकों से सख्ती के साथ निपट रही है ।
आज भी जब शहर भर में साप्ताहिक बन्दी है जिसके चलते तमाम बाजार और दुकाने बन्द है तो वहीं शहर में आने वाले अधिकांश वाहन चालक बिना मास्क लगाये और बिना वजह घूमते दिखाई दिए ।
यहां स्थानीय पुलिस ने जहां साप्ताहिक बन्दी पर बाजार और दुकानदारों पर नजर रखीं तो वहीं खुद थाना प्रभारी सिविल लाईन डीके त्यागी दल बल के साथ सड़कों पर निकलते दिखाई दिए जहां उन्होंने बैंकों आदि सरकारी दफ्तरों में आने वाले लोगों की गहनता से जाँच पड़ताल और तलाशी ली तो वहीं दूसरी तरफ सड़कों और बिना वजह घूमने और बिना मास्क लगाने एंव एक वाहन पर तीन -तीन सवारों की अच्छी खासी खबर ली।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह