साप्ताहिक बंदी मे खुली दुकानो को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, हुआ विरोध, लगाया आरोप

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी का मिला जुला असर दिखाई दिया। लोगों ने श्रम विभाग के अफसरों से साप्ताहिक बंदी का पालन कराए जाने की मांग की है। साप्ताहिक बाजार बंदी के लिए शुक्रवार का दिन घोषित किया है लेकिन श्रम विभाग की लापरवाही की वजह से कस्बे मे धीरे धीरे दोपहर बाद तक अधिकांश दुकानें साप्ताहिक बंदी में भी खुल जाती है। लोगों का कहना है कि साप्ताहिक बंदी का आदेश केवल कागजों पर ही सिमट कर रह गया है। बंदी के दिन दुकानें खुलने से काम करने वाले कर्मचारी भी नाखुश है। इस बारे मे श्रम विभाग मौन बना हुआ है और जिला प्रशासन भी कोई ध्यान नही दे रहा है। शुक्रवार को सप्ताहिक बंदी के दिन दुकाने जिसमें रंग पेंट, हार्डवेयर, बर्तन, कपड़ा, परचून सहित दर्जनों दुकाने खुली रही। जिलाधिकारी के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गयी। इसके अलावा सोशल मीडिया के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर कस्बे के पांच दुकानदारों की खूब चर्चा रही। एक व्यापारी ने कहा कि पांच दुकानदार 500 दुकानदारों को बेवकूफ बना रहे हैं जो फतेहगंज के राजा है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की उन पांच दुकानदारों के सामने कोई वैल्यू नही है। जब दुकानदार लुटता या पिटता है तभी व्यापार मंडल दिखता है। एक व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने यहां तक कहा कि जब बड़े से बड़े सूरमा गिरा दिये तो इन कुछ लोगो की क्या औकात है। एक व्यापारी ने कहा कि सूची बन चुकी है 14 फरवरी के बाद कार्रवाई कराई जाएगी। एक व्यापारी ने कहा कि इन दुकानदारों का कुछ नही हुआ तो फतेहगंज पश्चिमी का सारा बाजार खुलने वाला है फिर बहुत ही मुश्किल से बंद होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *