बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जनपद के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मे बाजार सप्ताहिक बंदी के दिन भी खुला हुआ था। दुकानदार अपनी दुकानों को खोल कर बैठे हुए थे। जहां पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बाजार को बंद करवाया। जानकारी के अनुसार बरेली जनपद के सभी बाजारों को एक-एक दिन का सप्ताहिक बंदी करने का आदेश है। वही शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए कस्बे का बाजार सप्ताहिक बंदी शुक्रवार के दिन खुलता है। शुक्रवार यानि आज भी दुकानदार अपने संस्थानों पर खोलकर बैठे हुए थे। पुलिस कर्मियों के साथ कस्बा बाजार को सख्ती से नियमों का पालन कराने के लिए बाजार को बंद कराया। कस्बा की खुली दुकानों संस्थानों को पुलिसकर्मियों ने सप्ताहिक बंदी के दिन बाजार न खुलने की हिदायत दी। वहीं पुलिस के जाते ही कुछ देर बाद दुकानदारों ने दोबारा से दुकानें खोल ली। दुकानदारों पर पुलिस की हिदायत का कोई असर नही हुआ। नगर मे पिछले कई महीनो से साप्ताहिक बन्दी शुक्रवार को कस्बे के पांच दुकानदारों को लगातार दुकानें खोलने के बाद श्रम विभाग ने नोटिस जारी किए थे लेकिन दुकानदारों को नोटिस का कोई असर दिखाई नहीं दिया। जिससे धीरे-धीरे अन्य दुकानदारों ने भी दुकानें खोलने शुरू कर दें और बाजार साप्ताहिक बंदी के दिन खुलने लगा। शुक्रवार को पूरा बाजार खुलते ही पुलिस हरकत मे आई। और बाजार को बंद कराया लेकिन पुलिस के जाते ही दुकानदारों ने दोबारा दुकानें खोल ली। कस्बे के लिए साप्ताहिक बंदी एक मजाक बनकर रह गया है। इसका कोई असर दिखाई नही देता। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन व पुलिस कस्बे के बाजार को साप्ताहिक बंदी का पालन करा पाता है या नहीं।।
बरेली से कपिल यादव