बिहार/मझौलिया-प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हर किशोर किशोरियों को स्वस्थ शरीर और तेज दिमाग के लिए आयरन फॉलिक एसिड की नीली गोली का सेवन करना पड़ेगा।वे प्रखंड मुख्यालय स्तिथ राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित साप्ताहिक आयरन फॉलिक एसिड अनुपूरक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।कार्यक्रम में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार विशाल ने कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की एक छात्र को आयरन फॉलिक एसिड की गोली खिलाकर की ।इस दौरान कुमार विशाल ने कहा कि किशोरवस्था (10-19बर्ष)में एनीमिया की शिकायत ज्यादा पायी गयी है। इसको कम करने के लिए सप्ताह में एक बार नीली रंग वाली आयरन की गोली का सेवन करना चाहिए।सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रत्येक बुधवार को यह दवा खिलाई जायेगी।इस दवा का सेवन खाना खाने के बाद ही करना चाहिए।मौके पर आशा बीसीएम बबिता कुमारी,प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी,एएनएम गंगा कुमारी,केयर इंडिया की बीएम नीतू कुमारी सहित सैकड़ों स्कूली बच्चे उपस्तिथ थे।
-राजू शर्मा की रिपोर्ट