वाराणसी- वाराणसी के 24 वर्षीय सबसे युवा समाजसेवी एवं साधना फाउंडेशन के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विकल्प गोस्वामी ने इतनी कम उम्र में अपनी आंखें और दिल का दान कर दिया है संस्था के राष्ट्रीय प्रबंधक एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉक्टर के एन पांडेय ने बताया की विकल्प गोस्वामी ने अपनी आंखें और दिल का दान कर दिया है। उन्हें इसकी प्रेरणा संस्था के संस्थापक सचिव सौरभ मौर्य से मिली, कि जिस प्रकार सौरभ मौर्या ने मात्र 31 वर्ष की आयु में 94 बार रक्तदान एवं कोरोना महामारी सबसे ज्यादा प्लेटलेट देकर में प्रथम भारतीय का खिताब अपने नाम किया है, वह सराहनीय है। संस्था के संस्थापक सचिव सौरभ मौर्या ने कहा की यह उनके लिए भी गौरव का पल है कि उनसे प्रेरणा लेकर भी आज कई सारे युवा आगे आ रहे हैं। सौरभ बताते हैं कि विकल्प गोस्वामी द्वारा अब तक दो बार रक्तदान किया गया है, वही विकल्प के जरिए करीब 20 से ज्यादा लोगों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान कराया गया है और वह अपनी यह सेवा आगे भी निरंतर जारी रखेंगे।
रिपोर्टर- महेश पाण्डेय वाराणसी