बठिंडा /पंजाब- बठिंडा के अन्नपूर्णा मंदिर अमरीक सिंह रोड बठिंडा में आज सतगुरु श्री भुवनेश्वरी देवी जी का जन्म साधकों द्वारा बड़ी ही धूमधाम श्रद्धा पूर्वक मनाया गया और इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने अपनी हाजिरी लगाई इस मौके पर श्रीमती विमल बांसल ने सुंदर सुंदर भजनों से सबका मन मोह लिया इस मौके पर उन्होंने कहा कि परमात्मा के नाम की खुशी हर व्यक्ति को मिलती है और हमें हर समय हर पल उस प्रभु का सिमरन किसी न किसी रूप में करना चाहिए उन्होंने कहा कि यह खुशी का मौका बार-बार नहीं मिलता उनके सुंदर भजनों से संगत नाचने पर मजबूर होगी सभी ने नाच-गाकर केक काटकर यह जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया और इस मौके पर श्रीमती सपना का जन्मदिन भी मनाया गया और इस मौके पर गिरीश और वंदना ने कहा कि यह जन्मदिन हर वर्ष मनाया जाएगा जबकि बठिंडा की धरती पर यह जन्मदिन बनाया गया है और पूरे विश्व में भी सद्गुरु श्री भुवनेश्वरी देवी जी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम श्रद्धापूर्वक और हर्षोल्लास से मनाया गया है।
-बठिंडा से अश्विनी के साथ राजकुमार की रिपोर्ट