राजस्थान/सादड़ी- श्री वैष्णो देवी माता मण्डल मुंबई बाली व मारवाड़ एकता परिषद मुंबई राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सोनारों बगेची सादड़ी में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
संयोजक नरेन्द्र परमार ने जानकारी दी कि शिविर में 3 महिलाओं सहित 67 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर का शुभारंभ भारत माता तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।शिविर में रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए पुरुस्कार के रूप में लॉटरी प्रक्रिया से प्रथम द्वितीय व तृतीय रहने वालों के लिए चांदी के सिक्के क्रमश 20,10,5 ग्राम रखे गए जो क्रमशः बाबूलाल जाट, यशपाल सोनी, मघाराम भील को वितरित किये गए।
शिविर को सफल बनाने के लिए संयोजक नरेन्द्र परमार,महावीर सिंह देवड़ा,चुन्नीलाल चौधरी, भरत सोनी,दिलीप सोनी,घीसाराम जाट,हरिसिंह करणोत, अमित माथुर,रामसिंह राजपुरोहित, बाबूलाल जाट,नताराम चौधरी, कन्हैया लाल सोनी,प्रवीण टेलर,सतीश सोनी,नताराम चौधरी, रामपाल मेवाड़ा,अमित देवगन,छगन प्रजापत पूरे समय उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त संस्थान के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी