बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। आखिरकार सात वर्ष बाद फतेहगंज पश्चिमी की दो किलोमीटर की टूटी पड़ी लिंक रोड का बुधवार को काम शुरू हो गया। भाजपा नेता आशीष अग्रवाल सहित कई अन्य भाजपा के पदाधिकारी पिछले सात साल से सड़क मरम्मत की मांग कर रहे थे। दो किमी सड़क के निर्माण को दिल्ली से लेकर लखनऊ तक मंत्रियों व अधिकारियों के दरवाजे खटखटाने पड़े। नेशनल हाइवे के निर्माण के बाद कस्बे के बीच से जाने वाली सड़क केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हस्तक्षेप के बाद लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित हुई। गडकरी के हस्तक्षेप के बाबजूद भी एक वर्ष कागजी कार्यवाही और धनराशि जारी होने मे लग गया। टेंडर होने व पैसा जारी होने के बाद भी फतेहगंज पश्चिमी लिंक सड़क का निर्माण नही हो रहा था। पिछले सप्ताह राज्यमंत्री अरुण सक्सेना की फटकार के बाद विभाग और ठेकेदार हरकत मे आ गए।जिसके उपरांत बुधवार को कस्बे मे सड़क निर्माण शुरू हो गया। सड़क निर्माण होते ही कस्बे के लोगो ने मुख्यमंत्री समेत राज्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। जिनमे शशांक अग्रवाल, राम गुप्ता, जगत सिंह सनी, हिमांशु अग्रवाल, गौतम गोयल, सुचित अग्रवाल, सनी सिंह, जय गंगवार, अंशुल सक्सेना, हिमांशु मिश्रा,आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव