छपरा/परसा- मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रजत किशोर सिंह ने प्रखंड के अन्याय और परसौना,बलिगांव,बनौता पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण किया।उन्होंने हर-घर नल का जल, शौचालय निर्माण, गली-नाली पक्कीकरण, योजना सहित कई अन्य योजनाओं की स्थिति का अवलोकन किया और दिशा-निर्देश साथ चल रहे मुखिया को दिया।इस दौरान बीडीओ ने योजनाओं के संबंध में पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से भी आवश्यक जानकारी ली।उन्होंने कहा कि यह विकास कार्य आपका है।आप सभी को मिलकर इस हुए विकास कार्यों की रखवाली करते हुए उससे बेहतर सुविधा प्राप्त करनी होगी।शीघ्र ही सात निश्चय योजना के शेष बचे कार्यों को भी पूरा कराने का भरोसा बीडीओ ने लोगों को दिया।बीडीओ श्री सिंह ने अन्याय पंचायत स्थित वार्ड 9 के महादलित टोला में चल रहे शौचालय निर्माण में तेजी लाने के लिए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार साह को निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत पंचायत में शीघ्र ही सभी वार्ड में नल जल योजना एवं गली नली पक्कीकरण योजना को शीघ्र पूरा करें।महादलित टोलों में बिजली पहुंचाना सुनिश्चित करें।कैंप लगाकर कनेक्शन देने का काम करें ताकि सात निश्चय योजना के तहत जो भी वादा किया गया है उसको निश्चित पूरा किया जा सके।सरकार इसके लिए दिन-रात काम करने में जुटी हुई है।सात निश्चय योजना के कार्यान्वयन में कोताही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात भी उन्होंने कही।बीडीओ ने निरीक्षण के क्रम में आसपास की महिलाओं व पुरुषों से बात कर वस्तु-स्थिति की जानकारी प्राप्त की।उपस्थित लोगों को स्वच्छता, जल संरक्षण के साथ-साथ स्वास्थ्य रक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए।वहीं साथ चल रहे अधिकारियों को ससमय योजना लक्ष्य हासिल करने, शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि का त्वरित भुगतान करने और योजना कार्य के संचालन में तेजी लाने का सख्त आदेश दिया।बीडीओ रजत किशोर सिंह ने कहा कि हर घर को नल-जल से जोड़ा जाएगा ताकि प्रत्येक परिवारों को शुद्ध जल मिल सके।उन्होंने वार्ड क्रियान्वयन समिति का गठन कर मुखिया व ग्रामीणों के सहयोग से सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में गति प्रदान करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि जब तक पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारियों का सहयोग नहीं मिलेगा, तब तक योजना सफल नहीं नहीं हो सकती है।।
रिपोर्ट: रौशन मुमार, -छपरा