मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज पुलिस ने छापा मारकर युवक को 4.632 किलोग्राम डोडा छिलका के साथ गिरफ्तार किया है। युवक को एक ढाबा मालिक ने ट्रक चालक को डोडा की डिलीवरी देने के लिए भेजा था। एसओ संजय तोमर के मुताबिक मंगलवार रात पुलिस ने नल नगरिया तिराहे से शाही के गांव बगरऊ निवासी अजीत शर्मा उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया। उसके पास कट्टे मे 4.632 किलोग्राम डोडा छिलका बरामद हुआ। एसओ ने बताया कि आरोपी ने दिल्ली हाईवे किनारे न्यू गुरुनानक ढाबा पर गाड़ियों मे यूरिया डालने का पंप लगा रखा है। वहां उत्तराखंड के सितारगंज थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर निवासी साहब सिंह का ढाबा है। साहब सिंह ढाबे पर खाना खाने आने वाले ट्रक चालकों को डोडा छिलका बेचता है। ढाबा मालिक ने अजीत को कट्टे मे डोडा छिलका देकर नल नगरिया तिराहे भेजा था। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी को जेल भेज दिया जबकि ढाबा मालिक की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
