बरेली। साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर नौ लाख 30 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के केसरी वाटिका निवासी मनीष कुमार पाठक ने बताया कि साइबर ठगों ने आनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज कंपनी के नाम पर उसके वहाटसप पर मेसेज भेजे और शेयर ट्रेडिंग में बेहतर मुनाफा देने के लिए कई तरह की स्कीम बताईं। वह उनकी बातों में आ गया। इसके बाद वहाटसप और कॉल पर एक महिला से बात होनी शुरू हो गई। महिला ने ट्रेडिंग में अच्छे मुनाफे के लिए पैसे लगाने को कहा। इसके अलावा अन्य नंबर से भी कॉल आए। जिसमे बात करने वाले ने खुद को कंपनी का सर्विस मैनेजर बताया। उसके बाद उसका आनलाइन अकाउंट औरा 2025 बनाकर एक व्हाट्सएप ग्रुप मे जोड़ दिया गया। जिसके बाद एप मे पैसे डालने के लिए कहा गया। युवक ने 20 मार्च से अलग अलग खातों मे कुल 9 लाख 30 हजार रुपये डाल दिए। उसके बाद उसके द्वारा डाले गए रुपये एप पर दिखने लगे लेकिन बाद मे निकालने पर प्रोसेस फेल हो गया। उसके बाद जब पैसे वापस मांगना चाहे तो न तो पैसे मिले। न ही संपर्क करने वालों ने जवाब नही तो ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में शिकायत की। अब पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव