बरेली। साइबर ठगों ने इज्जतनगर क्षेत्र सहित शहर के कई लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। ठगों ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों के जरिए खातों से रकम उड़ाई। थाना इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आदर्श नगर निवासी प्रमोद कुमार के साथ 3,26,000 रुपये की, बसंत विहार निवासी चंदन कुमार से 2,14,000 रुपये, कुर्मांचलनगर निवासी मनिक नेब से 1,01,000 रुपये, सिद्धार्थ नगर निवासी विश्वजीत सुग्गी से एक लाख और रिहान राजा से 29,803 रुपये की धोखाधड़ी हुई। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय रोड निवासी सुबोध कुमार अग्रवाल से 6,862 रुपये, लक्ष्मीपुर निवासी अभय गुप्ता से 10,000 रुपये, पीलीभीत रोड निवासी राजन से 69,214 रुपये, नगरीय कला निवासी शेरोज राजा से 40,000 रुपये तथा अशोक विहार निवासी विकास से 60,000 रुपये की साइबर ठगी की गई। सबसे बड़ा मामला अशोक कुमार निवासी आदर्श नगर का सामने आया, जिनके साथ 1,98,990 रुपये की धोखाधड़ी हुई। सभी मामलों में रकम साइबर कंपनियों के जरिए ट्रांजक्शन की गई, जो होल्ड पर है। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। एससीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार सभी मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अज्ञात लिंक या कॉल पर अपनी बैंकिंग जानकारी साझा न करें।।
बरेली से कपिल यादव