साइबर ठगों को बैंक खाते दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार

बरेली। जनपद मे साइबर ठगों को खाते उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गिरोह के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरोह का सरगना वीरेंद्र लखनऊ में रहता है। थाना इज्जतनगर पुलिस व साइबर थाना टीम ने सोमवार को सात लोगों का गिरोह हिरासत में ले लिया। हाफिजगंज के परेवा गांव निवासी वीरेंद्र लखनऊ मे रहकर बरेली मे गुर्गों के सहारे लोगों के खाते खुलवा रहा था। वीरेंद्र इन खातों को कोरियर से कलकत्ता भेजता था। यहां से बिहार, राजस्थान, बंगाल, झारखंड आदि प्रदेशों के साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराए जाते थे जिनमें ठगी की रकम आती रहती थी। ठगी की रकम का बीस फीसदी हिस्सा खाता खुलवाने वालों को और एक से दो फीसदा खाता धारकों को मिलता था। सोमवार को सभी सात आरोपी जेल भेज दिए गए है। हवाला धंधे के लिए गरीबों व जरूरतमंदों के खाते उपलब्ध कराने के लिए बरेली जिला पहले से चर्चित है। पहले सीबीगंज का धंतिया गांव इसके लिए बदनाम था, अब आसपास के कई थाना क्षेत्र के गांवों में भी साइबर ठगों के गुर्गे सक्रिय हो गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *