बरेली। शहर की एक महिला साइबर अपराधियों के झांसे मे आकर 2.68 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गई। पीड़िता ने इस मामले मे साइबर क्राइम पोर्टल और कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना कैंट क्षेत्र की एमईएस कॉलोनी निवासी एवरीन ज्योति सिंहा ल्यूक के अनुसार 16 दिसंबर 2024 की शाम करीब 5 बजे उन्हें एक फोन कॉल आया। कॉलर ने खुद को फेडेक्स कूरियर सेवा का प्रतिनिधि बताया और दावा किया कि उनके नाम से मुंबई से सिंगापुर एक अवैध पार्सल भेजा गया है। कॉलर के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और यात्रा विवरण जैसी उनकी व्यक्तिगत जानकारी थी। इसके बाद कॉलर ने कहा कि उनकी पहचान का दुरुपयोग किया गया है और उन्हें साइबर अपराध विभाग से जोड़ा गया। इसके बाद एक स्काइप वीडियो कॉल पर एक व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि उनके बैंक खाते मे मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है। फर्जी अधिकारी ने उन्हें जाब के नाम पर डिजिटल गिरफ्तारी में रखने की धमकी दी और भारतीय रिजर्व बैंक के सत्यापन के बहाने तीन बड़े लेनदेन करवाए। महिला ने 45,000, 1,98,888 और 25,000 की राशि तीन अलग-अलग लेनदेन में ट्रांसफर कर दी। उन्हें बाद में एहसास हुआ कि यह धोखाधड़ी है। उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। अब उन्होंने थाना कैंट पुलिस से भी मामले में कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही साइबर ठगों को पकड़ने की कोशिश की जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और इस प्रकार के मामलों में सतर्क रहें।।
बरेली से कपिल यादव