साइबर अपराध और बचाव के प्रति किया जागरूक

बरेली। एचडीएफसी बैंक और इनवर्टिस यूनिवर्सिटी बरेली के साथ साइबर जागरूकता कार्यशाला का अयोजन किया गया। जिसमे साइबर विशेषज्ञों द्वारा साइबर अपराध के समबन्ध मे जानकारी दी गई। कार्यशाला मे विभिन्न अपराध मे प्रयोग होने वाले माध्यमों जैसे फोन काॅल फ्राड, एटीएम कार्ड, एटीएम एक्सचेंज फ्राड, लाटरी इनाम आदि के लिंक भेजने समबन्धित फ्राड, हेल्पलाइन सम्बंधित फ्राड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इनसे बचने के लिए तरीकों जैसे- बैंक एटीएम विवरण, ओटीपी की जानकारी न देना, स्क्रीन शेयरिंग एप आदि अपने फोन में कभी भी इंस्टाल न करें। इसके साथ ही उन्होंने सलाह दी कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ विभिन्न क्रेडिट कार्डों, एटीएम आदि के अपने ओटीपी साझा न करे। इस दौरान इनवर्टिस र्यूनिवर्सिटी से वाइस चांसलर और अन्य शिक्षक गण व एचडीएफसी बैंक के क्षेत्र प्रबंधक प्रशांत सिंह, प्रबंधक एवं स्पीकर ध्रुव बजाज मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *