शेरकोट/ बिजनौर- नेशनल हाईवे 74 के निर्माण के कारण लगातार हो रहे हादसे। साइड में पड़ी मिट्टी दे रही है हादसों को दावत। आज की घटना के अनुसार ट्रक को बचाने के चक्कर में स्कूल बस सड़क किनारे बने गड्ढों में गिरी जिसमें स्कूल बस का ड्राइवर मामूली रूप से घायल हुआ गनीमत यह रही कि उस समय उक्त स्कूल बस में जो कि शेरकोट से नगीना रोड स्थित धामपुर एक स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने का कार्य करती है में उस समय बच्चे नहीं थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था उल्लेखनीय है कि नेशनल हाईवे 74 में आजकल गड्ढे भरने का कार्य चल रहा है कछुआ चाल चल रहे इस कार्य से जहां आवाज आई प्रभावित हो रही है जिस कारण अवरोधक लगातार मार्ग बना हुआ है वहीं कार्य कर रहे कर्मचारी एक गड्ढा छोड़कर दूसरा भरने में लगे हुए हैं जिस कारण उक्त गड्ढों से बच कर चलना पढ़ रहा है जो हादसों का कारण बना हुआ है आए दिन इन गड्ढों के कारण हादसे हो रहे हैं नगर के मोहम्मद आरिफ शाहनवाज अमित अनिल ऋषभ दानिश सुरेश राकेश आदि ने उक्त मार्ग को अति शीघ्र ठीक कराने की मांग की तथा मरम्मत के नाम पर हो रही लीपापोती की जांच कर उक्त कर्मचारियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की मांग की।
रिपोर्ट शेरकोट अमित कुमार रवि