शेरकोट /बिजनौर- भनोटि गाँव की पुलीया के निकट बस वाले से साइड नहीं मिलने पर दो बाइक सवार युवको ने की बस ड्राईवर से मार पीट की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अफजलगढ़ से आ रही प्राइवेट बस के पीछे से दो बाइक सवार आ रहे थे जिन्होंने बार-बार होरन देने पर भी बस चालक ने उन्हें पास नहीं दिया जिस पर बाइक चालक बस ड्राइवर के इस रवैया से परेशान हो गए और उसने किसी तरह बस से आगे निकाल कर अपनी बाइक बस के सामने लगा दी और बस ड्राइवर के बाइक को पास ना देने का कारण पूछा तो बस ड्राइवर ने उन्हें बस के नीचे कुचलने की धमकी दी और बाइक में टक्कर मार कर बस आगे चला ली जिस पर मोटरसाइकिल सवार लोगों ने फोन पर अपने गांव से परिचित लोगों को बुलाकर बस को शेरकोट गढ़ी का मंदिर के सामने हरेवली तिराहे पर रोक लिया और ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी मारपीट में बस चालक के चोट नहीं आई परंतु बस के आगे का सीशा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया बस क्षतिग्रस्त होने पर बस चालक दलीप कुमार पुत्र द्वारा तिराहे पर तैनात कांस्टेबल को बुलाया और थाना शेरकोट फोन पर जानकारी देते हुए कांस्टेबल ने पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज मामले में संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट दर्ज की और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बाइक सवार शौरव को पकड़ लिया और थाने ले गई समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष थाने में मौजूद थे।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि
साइड नहीं मिलने पर दो बाइक सवार युवको ने की बस ड्राईवर से की मार पीट
