बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। लंबे लॉकडाउन के बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू हो गई है। मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए खिरका जगतपुर स्थित शिव मंदिर से शास्त्री मेमोरियल इंटर कॉलेज के शिक्षक ओमपाल गंगवार को फूल मालाओं से लादकर साइकिल से रवाना किया। खिरका जगतपुर स्थित शिव मंदिर से पूजा पाठ कर साइकिल पर सवार होकर मां वैष्णो देवी के भक्त जम्मू के लिए रवाना हुए। शिक्षक का स्वागत करते हुए उन्हें फूल माला पहनाकर उनकी सफल व सुखद यात्रा की कामना की गई। ये श्रद्धालु अलीगढ़, मेरठ के रास्ते 1008 किलो मीटर की यात्रा तय करके जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचेंगे। प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन ने मां वैष्णो देवी दर्शन को जा रहे शिक्षक को नई साइकिल दी। शिक्षक ओमपाल ने बताया कि माता जब अपने भक्तों को बुलाती है, तो भक्त उनके दर पर दौड़े-दौड़े चले जाते हैं, कोई ट्रेन से जाता है, तो कोई हवाई जहाज, तो कोई निजी वाहन से। भक्त के लिए यात्रा का माध्यम मायने नहीं रखता, वह तो सिर्फ माता की भक्ति में डूबा होता है। यात्री पूरे सफर को 10- 15 दिनों में साइकिल से तय करेंगे। जिसमें यात्रियों द्वारा प्रतिदिन 80-100 किमी. चलना तय किया गया है। इस मौके पर शिक्षक के परिजन, डॉक्टर हरदेव गंगवार, दिनेश पांडे, रमन जायसवाल, अजय सक्सेना, केसी शर्मा, डॉ अनूप, मुनीश राठौर, नरसिंह आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव