बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। हाईवे पर तेज रफ्तार कार साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खाई मे जाकर पलट गई। जिसमें कार सवार चालक बाल-बाल बच गया लेकिन साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल को एंबुलेंस की मदद से बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आपको बता दें कि शुक्रवार को कस्बा मीरगंज निवासी ग्राम विकास अधिकारी सत्यप्रकाश अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक कार्यालय आ रहे थे। हाईवे पर थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल के पास करीब 12 बजे उनकी कार के सामने घोड़ा आ गया। अचानक ब्रेक लगाने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए खाई में पलट गई। हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया लेकिन साइकिल सवार युवक सतुईया खास निवासी रमेश सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। रमेश सिंह साइकिल से फतेहगंज पश्चिमी दवा लेने जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल युवक को एंबुलेंस से बरेली के एक निजी अस्पताल में भेजा। पुलिस ने कार को क्रेन से निकलवाकर अपने कब्जे मे ले ली है।।
बरेली से कपिल यादव