साइकिल चोर को पब्लिक ने दे दी सजा-ए-मौत,अब आरोपी बने पीड़ितों को मिलेगी सजा

रूडकी/हरिद्वार- रुड़की सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डबल फाटक ग्राम बूचडी में साइकिल चोरी के एक आरोपी को पीट-पीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद आरोपी की उपचार के दौरान मौत ही गयी।

ग्राम बिझौली थाना मंगलौर के रहने वाले शादाब पुत्र इलियास की स्टेशनरी की दुकान से रविवार दोपहर साइकिल चोरी हो गई थी। जिसके बाद शादाब को काला नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि मिलाप नगर ढंडेरा के रहने वाले दो युवकों ने उसकी साइकिल चुराई है। जिनका नाम वसीम पुत्र नफीस व विशाल पुत्र महेंद्र हैं । शादाब ने दोनों युवकों को जब अपनी दुकान के पास घूमता देखा तो दोनों युवकों को काला व शादाब पूछताछ के लिए दुकान पर ले आए। जहां पर अज्ञात लोगों के साथ मिलकर वसीम तथा विशाल के साथ मारपीट कर दी। इस बीच इस घटना की सूचना पुलिस को दी। लोगों की पिटाई से वसीम बुरी तरह घायल हो गया था।जिसे उसके परिजनों ने रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां से वसीम को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया गया ।आज सुबह इलाज के दौरान घायल वसीम की मृत्यु हो गई। इस घटनाक्रम में शादाब पुत्र इलियास निवासी बिझोली ने रविवार की रात्रि वसीम व विशाल के विरूद्ध साइकिल चोरी के संबंध में कोतवाली रूड़की में मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसके बाद आज मृतक वसीम की बहन नईमा पत्नी शमशाद निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी ने शादाब पुत्र इलियास सहित अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मारपीट व गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिसके बाद दूसरे आरोपी विशाल की निशानदेही पर चोरी की साइकिल समीर पुत्र वसीम के घर से बरामद की गई है। दोनों आरोपियों ने 270 रुपए में साइकिल समीर को बेची थी और पैसे आपस में बांट लिए थे।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *