सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया 38 वां पांचाल महोत्सव

बरेली,78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय संजय गांधी कम्युनिटी हॉल में 38 वां पांचाल महोत्सव धूम धाम से मनाया गया।सुबह से ही देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रखा था।प्रथम सत्र का शुभारंभ नगर मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ने किया।द्वितीय सत्र में कैंट विधायक संजीव कुमार अग्रवाल ने सहभागिता की।तृतीय सत्र में युवा नेता नमन मिश्रा ने भाग लिया।चतुर्थ सत्र में एस.डी.एम. सदर गोविंद मौर्य,डॉ.विनोद पागरानी,शिव चरन कश्यप,शमीम खां सुल्तानी ने सहभागिता की।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल जूनियर बालिका वर्ग में भक्ति संगीत नृत्य में आन्या प्रथम,साभी गुप्ता/अनन्या प्रथम,एकल सीनियर बालिका वर्ग में अपूर्वा कश्यप शास्त्रीय नृत्य में प्रथम,अविका कन्नौजिया प्रथम,भाव्या जौहरी द्वितीय,नयनिका त्रिपाठी तृतीय,एकल जूनियर नृत्य पुरुष वर्ग में अहम प्रथम,अनिरुद्ध जायसवाल द्वितीय,श्लोक बंसल तृतीय,एकल सीनियर पुरूष वर्ग में सी.के. यशराज प्रथम,शिव यादव द्वितीय,शौर्य कश्यप तृतीय,युगल नृत्य पुरूष एवं महिला में श्लोक/वान्या प्रथम,कियारा/प्रत्युषा द्वितीय,कौशिकी/प्रियाली तृतीय,प्राइमरी वर्ग में श्लोक/वान्या/अन्यशा प्रथम,कियारा द्वितीय,आध्या द्वितीय,समूह नृत्य पुरूष/महिला में विशप कॉनराड स्कूल प्रथम,बूगी जोन शास्त्रीय नृत्य में प्रथम,क्लासिकल सोल द्वितीय,रुचिता नागपाल देशभक्ति में द्वितीय,डेजी डांस ग्रुप तृतीय,गायन प्रतियोगिता में युक्ता द्वितीय,राज शानू तृतीय एवं नव ज्योति नृत्य एवं नाट्य संस्था को विशेष पुरस्कार प्राप्त किया।निर्णायक मण्डल में हरजीत कौर,नीमा भण्डारी और नाहिद बेग रहे।महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित रत्नाकर ड्रामेटिक ग्रुप दिल्ली की प्रस्तुति “सूर्योदय” नाटक का मंचन हुआ।इसके लेखक अनिकेत राजपूत और निर्देशक रंजीत वालिया।इसअवसर पर डॉ. सैय्यद सिराज,गोविंद सैनी,देवेन्द्र रावत,पवन कालरा,प्रदीप मिश्रा,मेहबूब आलम,शालू सैनी,मोना श्रीवास्तव,दिलशाद,सुबोध शुक्ला,मिराज,हसीन, नूरेन,जैनब फात्मा,राजीव लोचन,एम.पी.विश्वकर्मा,जागेश शर्मा,शिवम प्रजापति,प्रमोद उपाध्याय,मोती राम वर्मा,शमशाद आदि रहे।कार्यक्रम का संचालन संजय मठ,सुनील धवन एवं रोहित राकेश ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने सभी का आभार जताया।

– बरेली से सचिन श्याम भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *