सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगो का मोहा मन, मेधावियों का सम्मान

बरेली। महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव मेला समिति की ओर से 45वां वाल्मीकि सद्भावना मेला माधोबाड़ी मेला ग्रांउड पर शुरू हो गया है। जिसका उद्घाटन सोमवार रात मुख्य अतिथि आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य दक्ष शर्मा पाराशर ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मनमोह लिया। मेले के पहले दिन बालक-बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। 100, 200 मीटर दौड़, निबंध लेखन, कैरम और शतरंज प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विजेताओं को मेले के अंतिम दिन पुरस्कृत किया जाएगा। तीन दिवसीय रामायण पाठ का शुभारंभ बाबा ब्रह्मदास ने हवन पूजन के साथ किया। मेले में भगवान वाल्मीकि की स्तुति की गई। सम्मान समारोह में विभिन्न जाति, वर्ग के 50 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मेले के दूसरे दिन का उद्घाटन मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार और सांसद छत्रपाल गंगवार करेंगे। मेयर डॉ. उमेश गौतम और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल भी शामिल होंगे। स्टार नाइट में हास्य कलाकार सुनील पाल, अभिनेता मुकेश जे भारती और अभिनेत्री-निर्माता मंजू भारती शिरकत करेंगी। वही दिल्ली से आए डांस ग्रुप विशेष प्रस्तुति देंगे। शहर मे निकाली जाने वाली शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। मनोज थपलियाल, दक्ष शर्मा पाराशर, राजेंद्र गुप्ता, आकाश पुष्कर, सुनील दत्त, सुषमा गौड़ियाल, विकास महर्षि, योगेश बंटी, कवल विग, अनिल नायर, विक्रम सिंह, रुपेश थपलियाल, राकेश थपलियाल, डॉ. नरेंद्र गंगवार, अमित वर्मा, मदन सिंह आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *