बरेली। कोरोना संक्रमण काल मे ऑक्सीजन की किल्लत के बीच लोग अब ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी भी करने लगे हैं। जिला अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड का ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी हो गया। इससे अधिकारियों के होश उड़ गए। सीएमएस को जब मामले की जानकारी हुई तो फौरन हरकत में आए। सीएमएस ने स्टाफ से पूछताछ करने के बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस अब मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जिले मे भी ऑक्सीजन के अभाव में लोगों की जान जा रही है। पूरा दिन लाइन मे लगने के बाद भी लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर नसीब नहीं हो रहा। जिला अस्पताल में सड़क पार बने मेल सर्जिकल वार्ड में रविवार रात अलमारी में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर प्लाई तोड़कर चोरी कर लिया गया। सोमवार की सुबह स्टाफ ने जब सिलेंडर गायब देखा तो वह हैरान रह गये। मामले की जानकारी होने पर सीएमएस ने स्टाफ से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सुबोध शर्मा ने बताया कि सर्जिकल वार्ड से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी होने के बाद स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।।
बरेली से कपिल यादव