मीरगंज, बरेली। शनिवार को सांसद व श्रम एवं रोजगार राज्य मन्त्री ( स्वतन्त्र प्रभार ) भारत सरकार सन्तोष कुमार गंगवार ने कोरोना योद्धाओ को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामलाल कश्यप को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 22 मार्च से लगातार सफाई कर्मी व संघ के जिलाध्यक्ष राम लाल कश्यप के नेतृत्व मे सफाई कर्मी अपनी अपनी आवश्यक सेवाएं दे रहे है। सभी विकास खण्डों के राजस्व ग्रामों में तैनात सफाई कर्मचारी पूरी निष्ठा व मनोयोग से गांवो की गलियों की साफ-सफाई के साथ-साथ सेनेटाइज भी कर रहे है। अपनी जान जोखिम में डालकर बाहर से आए शरणार्थियों के क्वॉरेंटाइन स्थानों की देखभाल साफ-सफाई निरन्तर की जा रही है। गांव के लोगो द्वारा लगातार कोरोना योद्धाओं का मनोबल व उत्साहवर्धन किया जा रहा है। सांसद संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी संक्रमण को रोकने के लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अंतर्गत आने वाली क्षेत्र में कोरोना वायरस में समर्पित होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन और सेवा भाव से जनता का जीवन बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है जोकि सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।।
बरेली से कपिल यादव