सहारनपुर/नागल- भाजपा विधायक देवेंद्र निम नें क्षेत्र के तीन गांवों में तीन सड़कों का उद्घाटन करते हुए कहा कि उनका प्रयास है कि उनकी निधि पूरे क्षेत्र में बराबर खर्च हो जिससे हर क्षेत्रवासी लाभान्वित हो।
गांगनोली में 97 मीटर, धर्मपुर में 205 मीटर तथा पीरड में 125 मीटर नवनिर्मित सीसी सड़क का उद्घाटन करते हुए विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि भाजपा सरकार हर जाति हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प पीएम मोदी नें हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई हैं हमारे देश में आतंक फैलाने वाले पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है तथा आगे भी नीति बना दी गई है कि ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि अब देश में जन जन की आवाज मोदी है और स्पष्ट है और स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि अब यह बदला हुआ भारत है जो विकास के पथ पर अग्रसर है।
उद्घाटन अवसर पर ब्लाक प्रमुख मास्टर विजेंद्र चौधरी ने कहा कि देश में भाजपा का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है भाजपा के शासन में चौतरफा विकास कार्य हो रहे हैं जिससे आम व्यक्ति को इन योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजकुमार चौधरी, विजयपाल, सुभाष प्रधान, रणवीर सिंह, रविंद्र सिंह, दीपक वालिया, मोनू शर्मा, जगबीर सिंह, राहुल, हरीश त्यागी, वीरेंद्र चौधरी, सतेंद्र वैदिक आदि उपस्थित थे।
उधर सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने नागल बोहडुपुर व खेडामुगल में तीन सड़कों का शिलान्यास करते हुए कहा कि भाजपा के शासन में चौतरफा विकास कार्य हो रहे हैं उन्होंने लोगों से कहा कि अपने गांव की सड़कों पर विशेष ध्यान रखें उनमें लगने वाला सामान गुणवत्ता पर रखो अगर ठेकेदार हल्की सामग्री का प्रयोग करता है तो इसकी सूचना उन्हें दें, उन्होंने कहा कि देश के पीएम ने पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में कड़ा जवाब देकर यह साबित कर दिया है कि पाकिस्तान को केवल मोदी ही सबक सिखा सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजबीर प्रधान, रामकुमार मलिक, गौतम गुप्ता, मुकेश वर्मा, मोनू शर्मा, राजकुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर