सांसद व विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे रविवार को ग्राम पंचायत गहवरा मे सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, विधायक डॉ डीसी वर्मा, महापौर डॉ उमेश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया। आपको बता दें ग्राम पंचायत में गोशाला, सीएससी, सामुदायिक स्थल, सार्वजनिक शौचालय, आरआरसी सेंटर, पुलिया रामगंगा के रास्ते पर, अन्नपूर्णा खाद्यान्न दुकान आदि का निर्माण कराया गया है। जिसका जनप्रतिनिधयों ने फीता काटकर लोकार्पण किया। सभी अतिथियों का प्रधानपति नरेंद्र शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। सांसद छत्रपाल सिंह ने कहा सरकार देश के विकास के लिए हर स्तर पर बेहतरीन कार्य कर रही है। उसमें गांव भी प्रमुख है। विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने कहा हमारी सरकार गांवों के विकास के लिए सोचती है। जिससे गांव बदल रहे हैं। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा जिस तरह से हमने विकास करके बरेली को बदला है वैसे ही आप अपने गांव का लगातार विकास कीजिए। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, पूरन लाल लोधी, निरंजन यदुवंशी, ग्राम पंचायत सचिव सुशील कुमार, एड. अशोक उपाध्याय, संतोष गंगवार, सत्यवीर गंगवार, राजेश कश्यप, नेमचन्द कश्यप, बुद्धसेन वाल्मीकि, सुरेश शर्मा, भुवनेश शर्मा, टिन्कू यादव आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *