राजस्थान/बाड़मेर- लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर के सासंद उम्मेदाराम बेनिवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति(दिशा) की बैठक आयोजित की गई।बैठक में सांसद बेनिवाल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, एकीकृत बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्यवन और योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को शत प्रतिशत पहुंचाने के निर्देश दिए।
सांसद ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि सभी योजनाओं का फायदा वास्तविक अर्थों में आम लोगों को मिले। सांसद ने दिशा की बैठक का महत्व बताते हुए कहा कि बैठक में उठे मुद्दों एवं सुझावों पर अधिकारी गंभीरता से कार्यवाही करें और आगामी बैठक से पूर्व सभी सदस्यों को पालना रिपोर्ट भेजें।
जनप्रतिनिधियों ने बाड़मेर शहर को स्वच्छ रखने के लिए जिला प्रशासन और नगरपरिषद् द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान नवो बाड़मेर की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह अभियान काबिले तारीफ है। इस अभियान से प्रेरणा लेकर सभी लोगों को स्वच्छता में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि जिले में केन्द्र और राज्य प्रवर्तित योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन करने के लिए समय-समय पर निर्देश जारी किए जाते हैं और उन योजनाओं की समीक्षा भी की जाती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद और अन्य सदस्यों के निर्देशों एवं सुझावों पर गंभीरता से कार्यवाही कर समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। जिला परिषद् के सीईओ सिद्धार्थ पलनीचामी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित योजनाओं एवं अर्जित लक्ष्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने विभाग संबंधित केन्द्र सरकार की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट से सदन को अवगत कराया। बैठक में विधायक आदूराम मेघवाल, हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगरपरिषद बाड़मेर के सभापति दिलीप माली सहित समिति के सदस्य और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
– राजस्थान से राजूचारण