बरेली। जनपद के विकास क्षेत्र क्यारा के गांव बारीनगला मे नवनिर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल ग्राम सचिवालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारीनगला मे नव निर्मित बहुद्देशीय अतिरिक्त कक्षा कक्ष का उद्घाटन सांसद आंवला के प्रतिनिधि के रूप मे उनकी सुपुत्री एडवोकेट कीर्ति कश्यप ने किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के सभी शिक्षकों व समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इससे सभी उपस्थित अतिथियों ने मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किए। विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व नारी शक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के रुप मे प्रशांत पटेल, राजेंद्र पटेल, ब्लाक प्रमुख क्यारा रजनी चौहान, गोपाल गंगवार, खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश, एडीओ रामकुमार उपाध्याय, ग्राम पंचायत अधिकारी विपिन श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी क्यारा भानु शंकर गंगवार व सभी उपस्थित अतिथियों ने दोनों भवनों का अवलोकन करते हुए उनके निर्माण की गुणवत्ता व साज-सज्जा की सराहना की। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारी नगला के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनीता शर्मा, सहायक अध्यापक विनोद कुमार शर्मा, रविंद्र कुमार, प्रीति शर्मा अनुदेशक अमित यादव एवं आशा राणा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। अतिथियों का आभार ग्राम प्रधान शिव कुमार पटेल व सहायक अध्यापक डॉ विनोद कुमार शर्मा ने किया।।
बरेली से कपिल यादव