सांसद ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीरण का किया स्थलीय निरीक्षण

सहारनपुर -भाजपा सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण हेतु करवाये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया और उन्होंने लकडी के पुल का नवीनीकरण रेलवे स्टेशन की नए एंट्री का निर्माण, रेलवे स्टेशन के मुख्य एंट्री पे द्वार, एस्कलेटर व लिफ़्ट की स्थापना आदि सभी नवनिर्माण का मौक़े पर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान रेलवे के अधिकारीओ एईएन अमन गुप्ता व स्टेशन सुपरिटेंडैंट शिवपाल सिंह को काम की गुणवत्ता व गति का विशेष ध्यान रखते हुए काम को जल्द कराने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के पश्चात सहारनपुर सांसद ने बताया कि यात्री सुविधाओं के लिए उन्होंने नया गेट व एस्कलेटर स्वीकृत करवाया हैं, जो प्लेटफ़ार्म 3, व 4 और 5 व, 6 को जोड़ने के लिए एक अतिरिक्त एस्कलेटर के लिए भी रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिल कर स्वीकृति ले ली जाएगी और जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जायेगा उनके साथ मौजूद रहै सासंद के अनुज राहुल लखनपाल शर्मा, सुधीर पंवार, ठाकुर राजबीर सिंह, अमित पंवार, संदीप रावत, राजेंद्र गुप्ता, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य भूपेंदर शर्मा, मानवेन्द्र भारद्वाज, सतीश त्यागी, आदि अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *