बिहार: छपरा,स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने नयागांव में सितलपुर से लेकर बाकरपुर हाट तक NH 19 का जीर्णोद्धार रखा। इसके तहत शहीद राजेन्द्र स्मारक नयागांव के पास NDA कार्यकर्ताओ ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान श्री रूढ़ी ने राजेंद्र द्वार के पास NH 19 छपरा- हाजीपुर मुख्यमार्ग पर नारियल फोर कर सड़क जीर्णोद्धार का विधिवत उद्धघाटन किया। इस अवसर पर मुख्यरूप से भाजपा के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष बिनय कुमार सिंह,अमनौर के पूर्व विधायक मंटू सिंह,मुखिया संघ अध्यक्ष बब्लू सिंह,राकेश सिंह,ओमप्रकाश सिंह,अनिल सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष चन्देश्वर प्रसाद भारती,नरेंद्र सिंह,दिनेश सहनी,मंडलअध्यक्ष विमल चौरसिया तथा सैकड़ों जदयू भाजपा कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
गोपाल सहनी, ब्यूरोचीफ- छपरा
सांसद ने रखा NH 19 का जीर्णोद्धार
