भोजीपुरा, बरेली। सांसद संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि डॉक्टर एवं मरीज का आपस में समन्वय होना बहुत जरुरी है। जिससे कि मरीज को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं में विशेष रूप से आयुष्मान गोल्डन कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का निशुल्क इलाज पात्र लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना विश्व की सबसे बड़ी योजना है, इस योजना के अन्तर्गत अनेक पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। सांसद संतोष कुमार गंगवार शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोजीपुरा में स्वास्थ्य मेले मे उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य मेले मे पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग का अतुलनीय योगदान रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोजीपुरा मे आयोजित मेले में दवाइयां वितरित की गई। विभागों ने अपना अपना स्टॉल लगाया गया और उनके द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी तथा मेले में आये हुए लोगों की समस्याओं का भी निदान किया गया। मेले में 1726 लोगो का पंजीकरण किया गया। मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। जिसमें खांसी, बुखार, अस्थमा जांच तथा कोविड-19 का टेस्ट किया गया। साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन भी लगाई गई तथा डिजिटल हेल्थ कार्ड व आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाये गये। मेले मे जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह गंगवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बलवीर सिंह, ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल, खण्ड विकास अधिकारी अतुल यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी शीतल श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सतीश कुमार चौधरी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजवीर सिंह, सतेन्द्र यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव