बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शाही रोड स्थित अस्पताल का बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने फीता काटकर शुभारंभ किया। सांसद के आगमन पर अस्पताल संचालक आकाश गंगवार व हरीश कातिब ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि आप सभी के सहयोग से स्थानीय लोगों को अस्पताल से लाभ मिलेगा। वही हॉस्पिटल के संचालक आकाश गंगवार ने बताया कि अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवा के साथ-साथ ओपीडी, पैथोलॉजी, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ की व्यवस्था की गई है। पैनल मे डॉ जगमोहन, डॉ प्रखर गुप्ता, डॉ अंकित, डॉ पूजा है। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष कुलवीर, जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र यादव, मंजू कोरी, शाही चेयरमैन वीरपाल मौर्य, कर्नल पुरषोत्तम सिंह, सोमपाल शर्मा, आशीष अग्रवाल सहित क्षेत्र के प्राइवेट डॉ एवं कस्बा व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव