बरेली। सांसद संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि देश को आजाद कराने में कई स्वतन्त्रता सेनानियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। उन्होंने कहा कि आज देश का हर एक नागरिक जागरुक है। महापौर डा. उमेश गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा थी कि हर घर में तिरंगा फैराया जाये। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वतन्त्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाये। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त 2022 तक अपने अपने घरों की छत पर तिरंगा अवश्य लगायें। सांसद संतोष कुमार गंगवार ने महापौर कार्यालय मे राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर 75 वरिष्ठ व्यापारियों को शाल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह व पतंग देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिये बड़े ही गौरवशाली क्षण है कि आज हम अपने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को मना रहे है। कार्यक्रम मे महापौर डा उमेंश गौतम, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी सहित व्यापारीगण उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव