बरेली। आंवला लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद नीरज मौर्य ने लोकसभा सत्र के दौरान बुधवार को उत्तर प्रदेश में बंद हो रहे पांच हजार स्कूलों का मुद्दा उठाया। उन्होंने आंवला लोकसभा में केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय खोलने की मांग जोरशोर से उठाई। सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा, वह दहाड़ेगा लेकिन बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश के अंदर सरकारी स्कूलों की दुर्दशा है और इन्हें बंद किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में जब अखिलेश यादव की सरकार थी, तब छात्रों को लैपटॉप दिए जा रहे थे और आज मधुशालाएं दी जा रही है। उनके लोकसभा क्षेत्र आंवला मे ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ाई के लिए बच्चों के लिए अच्छे स्कूल नही है। बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे मिले, इसकी कोई व्यवस्था नहीं है और दूसरी तरफ एक नारा दिया जा रहा है कि सब पढ़े सब बढ़ें। इसी लोकसभा में राइट टू एजुकेशन पास किया, इसी लोकसभा में शिक्षा का अधिकार सबको दिया, लेकिन आज शिक्षा का अधिकार छीना जा रहा है, इसलिए सरकार से मांग की कि सरकार स्कूलों को बंद न करें, बल्कि आंवला क्षेत्र में सरकारी केंद्रीय विद्यालय या नवोदय विद्यालय की स्थापना करें, जिससे कि सबको शिक्षा का अधिकार मिले सके।।
बरेली से कपिल यादव