मुज़फ्फरनगर- सांसद डॉ संजीव बालियान के मंत्री पद की शपथ लेने की ख़ुशी में झूम उठा शहर।बांटी गई मिठाइयां खूब छोड़े गए पटाखे और हुई जमकर नारे बाजी ।
दिल्ली के शपथ ग्रहण समारोह का असर जनपद मु नगर में भी देखने को मिला।जहां शहर के ह्रदय स्थल शिव चौक पर बड़ी एल ई डी लगाकर दिल्ली में हो रहे शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण हो रहा था ।वहीं भाजपा पदाधिकारियों एँव कार्यकर्ताओं में ख़ुशी देखने लायक थी यहां महिला कार्यकत्रियां भी उपस्थित रही और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई गई। तो वहीं ढोल की थाप पर कार्यकर्ता एंव पदाधिकारियों सहित जनता में एक अलग ही ख़ुशी देखने को मिल रही थी।ख़ुशी का एक आलम ये भी था की यहां से रालोद मुखिया चौधरी अजीत सिंह को हराकर यहां सांसद डॉ संजीव बालियान जो चुने गए थे और साथ ही साथ मोदी मंत्री मंडल में उनके नाम की घोषणा के बाद तो लोगों की ख़ुशी का ठिकाना ही नही रहा ।
यहां भाजपा कार्यकर्ताओ ने आतिश बाजी कर एंव जबरदस्त नारे बाजी के साथ शहर में जश्न मनाया।
यह उपस्थित होने वालों में नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ,बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,सुनील तायल, विपिल भटनागर ,सुनील दर्शन , कुश पुरी, विवेक बालियान ,सुनीता मलिक , हरीश अहलावत सहित सैंकड़ों भाजपा पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओं सहित शहर भर की भीड़ मौजूद रही ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह