बरेली। शहर के संजयनगर स्थित लक्ष्मीनगर मे अंग्रेजी शराब की नई दुकान खोलने का मामला तूल पकड़ रहा है। लोगों ने बुधवार को इसकी शिकायत सांसद और डीएम से की है। बुधवार को संजयनगर बाईपास स्थित सेक्रेड हार्ट किडुकेशन-2 की प्रधानाचार्य आशा काडपाल ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा कि स्कूल के पास शराब दुकान का आवंटन कर दिया गया है, जो नियमों के विपरीत है। पास में मंदिर भी है। यहां शराब की दुकान खुलना स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सही नहीं है। उन्होंने शराब की दुकान हटाने की मांग की है। वही लक्ष्मीनगर विकास समिति ने भी सांसद छत्रपाल गंगवार और डीएम को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें कहा है कि शराब की दुकान खुलने से कॉलोनी का माहौल खराब होगा। बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। अमित, सुरेश, जितेंद्र, वीरेंद्र, प्रभा, कंचन लाल, मुकेश कुमार, उर्मिला, रामऔतार आदि मौजूद रहे। मंगलवार को भी इस मामले को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया था।।
बरेली से कपिल यादव