बरेली। सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की अभद्र टिप्पणी के विरोध मे सपा महिला सभा की पदाधिकारियों ने तीखा आक्रोश जताया। सभा की बरेली जिलाध्यक्ष स्मिता यादव के नेतृत्व मे मंगलवार पदाधिकारी एसपी सिटी मानुष पारीक से मिलीं। उन्हें ज्ञापन सौंपकर मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि मौलाना साजिद पर रिपोर्ट दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की जाए। कहा कि इस तरह के बयान सामाजिक सौहार्द और शांति के लिए खतरा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि डिंपल यादव न केवल उनकी पार्टी की वरिष्ठ नेता है बल्कि महिला सशक्तिकरण के मोर्चे पर भी आगे रहती हैं। ऐसे में उनके खिलाफ सार्वजनिक रूप से की गई टिप्पणी अपमानजनक होने के साथ ही महिला समाज की गरिमा पर हमला है। सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सरताज गजल अंसारी भी अलग से ज्ञापन देने पहुंची। उन्होंने भी मांग की कि अभद्र टिप्पणी के लिए मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए। इनके साथ पार्टी की कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रही।।
बरेली से कपिल यादव