बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भारतीय जनता पार्टी के सांसद संतोष गंगवार के साथ कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एलईडी के माध्यम से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम को सुना। भाजपा सांसद सन्तोष गंगवार व क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कस्बा के ब्लॉक कार्यालय पर मोहल्ला ठाकुरद्वारा बूथ 380 व 381 पर भाजपा कार्यकर्ताओं संग पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लाइव सुना। कार्यक्रम के उपरांत सांसद ने कहा कि सभी नागरिकों को पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखना व सुनना चाहिए। ताकि प्रत्येक नागरिक को यह पता लग सके कि हमारे देश के प्रधानमंत्री की देश हित मे क्या कार्य योजना है। मन की बात कार्यक्रम मे चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष चक्रबीर सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, धर्म विजय गंगवार, रमन जायसवाल, कन्हई लाल, कैलाश शर्मा,गौरव मिश्रा, मोनू सिंह, कुलवीर सिंह, सौरभ पाठक, राजेश सक्सेना, राहुल गंगवार आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव