भदोही। नगरवासियों को लायंस क्लब वरुणा भदोही ने एक एम्बुलेंस की सौगात दी है। बुधवार को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के नेतृत्व में लायंस क्लब वरुणा के पदाधिकारियों ने एम्बुलेंस को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल को सौंप दिया।
इस दौरान सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के प्रयास से लायंस क्लब वरुणा द्वारा नगर पालिका परिषद को एम्बूलेंस दिए जाने पर नपाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने आभार जताया। उन्होने कहा कि यह एम्बूलेंस नगरवासियों के लिए बरदान साबित होगा। बीमार लोगों के परिजनों को एम्बूलेंस के लिए इधर-उधर भटकने की जरुरत नही पड़ेगी। नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में यह एम्बूलेंस चालक सहित पूरी मुश्तैदी से लैस होकर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। उन्होने कहा कि नगरवासियों से इसकी एवज में कोई भी रुपया नही लिया जाएगा। जो पूरी तरह से नि:शुल्क होगा। नगरवासी कभी भी किसी समय इस एम्बूलेंस सेवा का लाभ ले सकते हैं। चेयरमैन ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ काम कर रही है।
इस मौके पर सभासद गुलाम संजरी इरशाद अंसारी गुड्डू अरविंद मौर्य, रमेश चंद प्रजापति, इरशाद अंसारी बबलू, करुणा शंकर दूबे, हन्नान अंसारी , मुगीज़ अंसारी, हेंमत सोनकर सुजीत यादव, सभासद पति शफ़ीक़ राइन, पूर्व सभासद वाहिद अली, इसरार अंसारी, सहित भाजपा नगर अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता राजेश जायसवाल, राकेश गांधी, राहुल कश्यप, प्रभु सेठ, जावेद कुरैशी,जगदीश जायसवाल,आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी
सांसद के प्रयास से लायंस क्लब ने नपा को दी एम्बूलेंस की सौगात
