पिंडरा/वाराणसी- मछली शहर के सांसद रामचरित्र निषाद के नेतृत्व में बुधवार को ग्राम स्वराज अभियान के तहत पिंडरा विधानसभा के फूलपुर ग्राम सभा के दलित बस्ती में ग्राम स्वराज रैली निकली।जिसमे बतौर मुख्य अतिथि संसद ने कहाकि भाजपा 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज रैली बाबा भीम राव अम्बेडकर जयन्ती के उपलक्ष्य मे प्रत्येक गांव में आयोजित की जा रही है।जिससे ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके। इस दौरान उन्होंने उज्ज्वला योजना आयुष्मान भारत अभियान,मुद्रा योजना, किसान कल्याण शाला ,जन धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में ग्रामीणों को प्रमुख रुप से जानकारी दी । उन्होंने दलित बस्ती में लोगों की समस्याएं सुनी ।
अध्यक्षता ग्राम प्रधानपति विजय पटेल संचालन अभिषेक राजपूत ने किया ।उक्त अवसर पर एडीओ पंचायत रामनिहोर, सेक्रेटरी अमित वर्मा,आगनवाड़ी की सुपरवाइज़र अनिता सिंह, प्रफुल्ल मौर्या, दिनेश कुशवाह, शुभम पटेल, सीमा देवी ,रीता गीता देवी समेत अनेक लोग रहे। इस दौरान सांसद ने डॉ भीमराव आंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल