बरेली- मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र मोहन गर्ग ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत 6 ग्राम पंचायत बहरौली, बसुधरन जागीर, बीजामऊ, सुन्दरी, दौलतपुर करेना तथा पालपुर कमालपुर के सभी ग्रामों में प्रदेश सरकार की संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को लाभ उपलब्ध कराने के लिए जो लक्ष्य दिया गया है उसको समयान्तर्गत पूर्ण करें।
मुख्य विकास अधिकारी आज विकास भवन के सभागार में सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 6 नवचयनित ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, परियोजना निदेशक, डीआरडीए, डीसी मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद आदर्श ग्राम में कराये जाने वाले विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
