बरेली। घास काटते समय एक किसान को सांप ने काट लिया। उसके बाद किसान ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को पकड़ लिया और घर ले जाकर उसे एक डिब्बे मे बंद कर दिया। उसके बाद सांप को साथ लेकर जिला अस्पताल मे इलाज के लिए पहुंच गया। सांप को देखकर डॉक्टर और अन्य स्टाफ डर गया। किसान को भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया गया। थाना नवाबगंज क्षेत्र के हरदुआ निवासी लालता प्रसाद घास काट रहा था। इसी बीच घास से निकले एक सांप ने उसके पैर मे काट लिया लेकिन लालता प्रसाद ने हिम्मत नही हारी और सांप को पकड़कर घर ले आया। घर पहुंचकर उसे एक डिब्बे मे बंद कर दिया और फिर इलाज कराने के लिए बेटे के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर उसने डॉक्टरों को बताया कि घास काटते समय उसे सांप ने काट लिया था। जिसे वह पकड़कर डिब्बे मे बंद करके लाया है। डॉक्टरों ने सांप को अलग रखकर युवक को इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती करके उसका उपचार शुरू किया। युवक के सांप पकड़कर अस्पताल मे लाने का मामला पूरा दिन चर्चा का विषय बना रहा।।
बरेली से कपिल यादव