सांडी हरदोई: थाना प्रभारी अरुण गुप्ता ने गर्रा पुल पर वाहन चेकिंग दौरान उदय प्रताप उर्फ विपिन के पास सामग्री सहित शराब माफिया को पकड़ा
जानकारी के मुताबिक उदय प्रताप उर्फ विपिन पुत्र सूरज पाल सिंह निवासी ग्राम दस्योली थाना हरपालपुर को शराब उप करण के साथ गिरफ़्तार कर लिया शराब माफिया की बाइक से 1300 स्टीकर,लगभग 5000 ढक्कन,एक रोल होलो ग्राम बरामाद किया 100 डायल से आए एस ओ सांडी ने चार्ज लेते ही अपनी कुशलता को पेश किया पुलिस ने 420,467, 468,471 धाराओ में मामले को दर्ज कर लिया गया है।
-राजपाल सिंह कुशवाहा, बिलग्राम हरदोई