बरेली। ट्रैवल एजेंसी पर सर्विस करने वाली एक युवती को साथी युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाये। आरोपी युवक युवती की सहेली का भाई है। आरोप सहेली ने युवती को घर पर खाने पर बुलाया। नशीला पदार्थ देकर बेहोश होने पर अश्लील वीडियो बना लिये। उसके मोबाइल से लाख रुपये ट्रांसफर कर लिये। इसके बाद भी तीन लाख नही देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। पुलिस ने युवती की तहरीर पर सहेली, उसके पति, युवक, उसकी पत्नी और आरोपी के भाई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कैंट क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह एक ट्रैवल एजेंसी पर नौकरी करती है। उसी कंपनी मे उसकी सहेली काजल का भाई सुप्रीत उर्फ जय मैसी नौकरी करता है। सुप्रीत ने उसके साथ शादी करने का झांसा दिया। उसका शारीरिक शोषणा किया। कई बार उससे पैसे लिये। एक दिन सहेली ने कहा मेरे घर खाने पर आओ। वह वहां पहुंची तो उसे कुछ नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। मोबाइल आदि छीन लिया। उसके साथ आरोपी सुप्रीत ने अश्लील वीडियो बनाई। होश होने पर उसे घर पहुंचा दिया। इसके बाद से लगातार उससे तीन लाख रुपये की मांग हो रही है। सुप्रीत पहले से शादीशुदा है। पत्नी ऋषिकेश मे रहती है। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने मोहनपुर नकटिया की सहेली काजल, उसके पति सागर एलेक्स मैसी, सुप्रीत मैसी, अमन मैसी और सुप्रीत की पत्नी नंदिनी के खिलाफ संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी घर से फरार है। पुलिस उनकी तलाश में है।।
बरेली से कपिल यादव
