सहारा इंडिया निवेशकों का संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर के साथ जमावड़ा

सीतापुर- सहारा इंडिया में निवेशकों की जमा धनराशि वापसी के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में चल रहे धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित भुक्तभोगी आम जनमानस आज धरना स्थल पहुंचा, एक रोड शो लालबाग चौराहे से होकर शहीद पार्क पहुंच कर भविष्य की रूपरेखा तैयार की!अनिश्चित कालीन धरने में उपस्थित पीड़ित निवेशकों और संयुक्त किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि यह धरना प्रदर्शन तब तक चलता रहेगा,जब तक इस घोटाले के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई के साथ धन वापसी हेतु कोई निर्णय नहीं लिया जाता!जिला प्रशासन सीतापुर की जिम्मेदारी बनती है कि शीतलहर के प्रकोप को झेल रहे, धरना स्थल पर अपनी जिंदगी की परवाह न करके बैठे पीड़ित लोगों की समस्या निराकरण हेतु शासन से वार्ता कर निराकरण सुनिश्चित किया जाए!आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से मोर्चा पिंदर सिंह सिद्धू,शिव प्रकाश सिंह, अल्पना सिंह, गुरु पाल सिंह,शोभा लोधी,नवल किशोर मिश्र, रीतेश कुमार गुप्ता, विवेक मिश्र, सुरेश यादव,के डी निषाद, रुपेश गुप्ता, अवधेश बघेल, सुधा राठौर प्रकाश चंद्र वर्मा, शाहिद अली, संतोष अग्निहोत्री सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे!

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *